Sawan Shivratri 2024: 2 अगस्त सावन शिवरात्रि पूजन विधि

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मेरे सभी लोगो को 2 अगस्त सावन शिवरात्रि उस पूजा का बहुत महत्व होता है, कई लोग जो पहली बार विशेष विधि से पूजा कर रहे होते हैं उनके मन में कई तरह के सवाल होते हैं कि पूजा विधि और सामग्री क्या लगेगी|

2 अगस्त सावन शिवरात्रि पूजन विधि सामग्री:

पहली बार इस सावन शिवरात्रि पूजन को करने वाले है तो सारी बातें क्लियर हो जाएंगे इस ऑनलाइन पूजन अभिषेक में पहले एक लोटा जल उससे ज्यादा ही जल रख सकते है और 21 गेहूं के दाने रख लेने है जो टूटे फूटे ना हो किसी कागज की पुड़िया में बांध कर रख ले इसके अलावा जो सामग्री है वो कमल गट्टे आपको पूजन की दुकान से आसानी से मिल जायेगा और आपको 108 चावल के दाने बिना टूटे हुए इसके अलावा 21 काली मिर्च के दाने काली तिल धतूरा बेलपत्री शमीपत्री 7 लेना है लाल फूल गुलाब 7, सफ़ेद फूल 7 दूध, दही, घी गाय की और शहद, शक्कर ये पांचो से पंचामित्र बनाने के लिए

Sawan Shivratri 2024: 2 अगस्त सावन शिवरात्रि पूजन विधि

सामग्री की लिस्ट:

  • इत्र
  • गंगा जल
  • गोल सोपाड़ी 7
  • रोली
  • मोली
  • अबीर
  • गुलाल
  • पीला चन्दन
  • लाल चन्दन
  • कपूर
  • 2 दीपक
  • 2 जनेऊ
  • 5 लौंग
  • 5 इलायची
  • पान का पत्ता
  • पांच फल
  • मिठाई
  • अगरबत्ती
  • धूपबत्ती
  • पार्थिव शिव लिंग

Also Read: सावन का जबरदस्त महाउपाय की हो जायेंगे मालामाल 2024

Leave a Comment