Samsung Galaxy A92 स्मार्टफोन को सैमसंग कंपनी जल्द ही मार्केट मे लांच करने जा रही है इसमें आपको शानदार कैमरा और पावरफुल बैटरी मिलेगी और बात करे प्रोसेसर की तो एकदम दमदार रहने वाला है
Samsung Galaxy A92 Camera
सैमसंग कंपनी ने अपने इस सीरीज मे ट्रिपल रियर कैमरा दिया है 48 मेगापिक्सल का कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल का कैमरा दिया है 5 मेगापिक्सल का कैमरा साथ मे ऑटोफोकस दिया है इसमें आपको LED फ़्लैश और डिजिटल ज़ूम मिलता है और फ्रंट कैमरा की बात करे तो 16 मेगापिक्सल का कैमरा साथ मे पंच होल के साथ मे दिया जायेगा
Samsung Galaxy A92 Display
इसमें अगर डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी ने 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया है 1080 * 2400 पिक्सल का का रेजोल्यूशन और साथ में आपको साथ मे कलर अमोलएड डिस्प्ले मिलेगा इसमें आपको 393 PPI मिलेगा
Samsung Galaxy A92 Battery and Charger
सैमसंग कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में नान रिमूवल 5000mAh की Li Po की बैटरी देगी और इस स्मार्टफोन मे चार्जिंग की बात करे तो कितने वाट की चार्जिंग देंगे ये कंपनी ने ऑफिसियल नहीं बताया है
Samsung Galaxy A92 Ram and Rom
किसी भी स्मार्टफोन को शानदार बनाने के लिए उसमें एक अच्छा रैम और बढ़िया इंटरनल स्टोरेज मिलता है इसमें आपको 8gb का रैम और 128gb का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा किसी भी स्मार्टफोन का जितना अधिक रैम होगा और इंटरनल स्टोरेज होगा वह फ़ोन उतना ही स्मूथली चलता है
Samsung Galaxy A92 Processor
किसी भी फोन का जितना अच्छा होता है उस फोन की मार्केट मे उतनी ही डिमांड होती है इन सब बातो को ध्यान मे रखते हुए सैमसंग ने इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो Android v12 पर आधारित है और इसमें आपको Mediatek Dimensity 1300 का चिपसेट मिलेगा और CPU की बात करे तो 3 GHz, Octa Core Processor मिलेगा जो इस स्मार्टफोन को बेहतरीन बनाएगा इसमें आपको जावा का सपोर्ट नहीं मिलेगा
Samsung Galaxy A92 Price and Launch Date
सैमसंग कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में बहुत सारे फीचर्स को इंक्लूड किया है पूरा दबदबा बनाएगी इस सीरीज की प्राइस की बात करें तो 47990 रुपए इसका दाम रखा गया है और इसके लॉन्च डेट की बात करें तो कंपनी ने अभी तक कोई इसकी ऑफीशियली अनाउंसमेंट नहीं किया गया है
Also Read : Infinix का 200MP DSLR जैसे Best Camera और 120W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा