Paris Olympics 2024 मे Manika Batra ने फ्रांस की खिलाड़ी को मात दिया अब मनिका प्री क्वार्टर फाइनल चीनी खिलाड़ी से भिड़ेंगी
Table of Contents
Paris Olympics मे Manika Batra का कमाल :
फ्रांस में हो रहे ओलिंपिक में मनिका बत्रा ने रचा इतिहास मनिका ने टेबल टेनिस में पहली बार राउंड ऑफ़ 16 में जगह बनायीं और फ्रांस की खिलाड़ी को मात दिया अब मनिका प्री क्वार्टर फाइनल में चीनी खिलाड़ी से भिड़ेंगी, टोक्यो ओलिंपिक में भी राउंड ऑफ ३२ में भी जगह बनायीं थी मनिका तीसरी बार ओलिंपिक में हिस्सा ले रही है कॉमनवेल्थ में भी गोल्ड जीत चुकी है
Also Read : Paris Olympics मे भारत बनाएगा अपना दबदबा 2024
Manika Batra Biography: मनिका बत्रा का जीवन परिचय :
मनिका बत्रा का जन्म 15 जून 1995 को दिल्ली में हुआ था जब मनिका की उम्र महज 4 वर्ष थी तब से ही टेबल टेनिस खेलना स्टार्ट कर दिया था राष्ट्रमंडल में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था 2 बार ओलिंपियन और कई सारी उपलब्धिया हासिल करने वाली एक बेहतरीन खिलाड़ी है, 2016 में मनिका ने रियो मे ओलिंपिक में डेब्यू किया था, 2016 में ही उन्होंने एशियाई खेलो में तीन स्वर्ण जीता था बत्रा का पहला प्यार टेबल टेनिस ही था