Infinix का 200MP DSLR जैसे Best Camera और 120W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा

Infinix Hot 50 Pro मे इंफीनिक्स कंपनी ने अपने 200 मेगापिक्सल का डीसलार और 120 वाट का चार्जर मिलेगा जो आपके स्मार्टफोन को बहुत जल्दी चार्ज कर देगी और आपको इस स्मार्टफोन मे 6.7 इंच की लंबी डिस्प्ले मिलेगी

infinix Hot 50 Pro Camera

यदि आप कैमरे के शौक़ीन है तो आपके लिए यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन साबित हो सकता है जिसमे आपको ट्रिपल कैमरा मिलेगा जिमसे आपको 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा और साथ मे आपको 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 16 मेगापिक्सल का डेपप्थ कैमरा मिलेगा और इसमें आप 4k वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है और फ्रंट कैमरा की बात करे तो 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है और साथ मे 10x का ज़ूम मिलता है

infinix Hot 50 Pro Display

इस स्मार्टफोन में आपको 6.8 इंच की लंबी डिस्प्ले मिलेगी जो की मूवी देखने और गेम खेलने में बहुत सूटेबल होगा और आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा जो की विभिन्न रंग आपको प्रदान करेगा और आपको इसमें 1080 x 2460 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलेगा और आपको इसमें 395 PPI मिलेगा और ग्लास का बात करें तो पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा और इसमें आपको पंच होल का Notch मिलेगा यह सब चीज मिलाकर इस डिस्प्ले को बेस्ट बनती है

infinix Hot 50 Pro Battery and Charging

Infinix Hot 50 Pro इसमें आपको एक शक्तिशाली बैटरी मिलेगी जो की 5000mAh की Li Po बैटरी मिलेगी जो कि नॉन रिमूवल होगी इस बैटरी से आप दिन भर फोन आराम से चला सकते हैं इसमें अगर चार्जिंग की बात करें तो 66 वाट का फास्ट चार्जर मिलेगा आपको जो कि आपको इस फोन को बहुत जल्द ही चार्ज कर देगा और आपको 5 वाट का रिवर्स चार्जिंग की भी सुविधा मिलेगी

infinix Hot 50 Pro Ram And Rom

किसी भी फोन को स्मूथली चलाने के लिए उसमें एक अच्छा रैम और रोम का होना बहुत जरूरी होता है इसलिए इंफिनिक्स कंपनी में अपने इस स्मार्टफोन में 8GB का रैम और आप अपने इस रैम को 8GB तक एक्सपेंड भी कर सकते हैं और इसमें आपको 256gb का इंटरनल स्टोरेज मिलता है जो इस फोन के लिए और भी अच्छा बनाता है और इसमें आप अपने मनपसंद का मीडिया इमेज वीडियो और ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं

infinix Hot 50 Pro Processor

इंफिनिक्स हॉट 50 प्रो में आपको बहुत सी टेक्निकल चीज मिलेंगी जैसे इसमें आपको ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड v14 पे बेस्ड है और चिपसेट की बात करें इसमें तो आपको Mediatek Helio G99 मिलेगा और इसमें जावा नहीं मिलेगा और सीपीयू की बात करें तो 2.2 Ghz, Octa Core Processor मिलेगा यह सब टेक्निकल चीज मिलाकर इस इंफिनिक्स के फोन को बेहतरीन बनती हैं

infinix Hot 50 Pro Price and Launch

infinix Hot 50 Pro वैसे तो कंपनी ने अभी तक अपनी इस फोन का कोई ऑफीशियली नोटिस नहीं दिया है कि कब लॉन्च जाएगा इसलिए आपको यह फोन लेने के लिए कुछ समय तक वेट करना पड़ सकता है अगर इस स्मार्टफोन के प्राइस की बात करें तो 15990 रुपए रखा है या फोन इस बजट में बहुत सारे स्पेसिफिकेशन आपको दे रहा है अगर आप कोई नई फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह स्मार्टफोन को जरूर ले सकते हैं

Also Read : Redmi A3x Smartphone price only 6999inr detail specification and buy now

Leave a Comment