POCO F6 Pro-Full Specification and Launch in India & Price in India 2024 :

POCO F6 Pro स्मार्टफोन में आपको बेहरीन परफॉरमेंस और आपके बजट में है जिसमे आपको 6.7 इंच की डिस्प्ले 108 मेगापिक्सेल का कैमरा 8gb/12gb रैम और 128gb/256gb स्टोरेज मिलता है |

POCO F6 Pro Full Specification :

यह एक शानदार फोन है जिसमें आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का ultra wide कैमरा और 50 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस दिया गया है और इसमें बैटरी की बात करें तो 5000 माह की बैटरी और 67 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है |

Display :

किसी भी स्मार्टफोन को बेहतरीन बनाने के लिए एक अच्छा डिस्प्ले का होना बहुत जरुरी है इसमें आपको 6.67 इंच का डिस्प्ले है और अमोलेड डिस्प्ले मिलेगा और रिफ्रेश रेट 120Hz है जो इसको बहुत सारे रंग प्रदान करता है | और इसका 1440 × 3200 पिक्सल का रेसोलुशन मिलता है और इसके डिस्प्ले को corning gorilla glass 5 से प्रोटेक्शन मिलेगा |

Camera :

अगर आप इमेज खींचने और वीडियो बनाने के लिए शौक़ीन है तो आपके लिए ये स्मार्टफोन बहुत अच्छा रहेगा क्योकि इसमें आपको बैक कैमरा में 50MP/8MP/2MP का मिलेगा और LED FLASH HDR PARONOMA जैसा फीचर है और वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो 8K /4K में कर सकते है और सेल्फी कैमरा की बात करे तो 16 मेगापिक्सेल का वाइड कैमरा मिलेगा और HDR फीचर है |

Ram & Rom :

किसी भी फ़ोन को हैंग ना करने के लिए एक अच्छा रैम और रोम का होना बहुत जरूरी होता है 12gb/16gb ram और 512gb/1000gb का स्टोरेज मिलता है जिससे आप अधिक से अधिक फोटो और वीडियो रख सकते है और इसमें मेमोरी कार्ड अलग से नहीं लगा सकते है |

poco f6 pro battery & charging :

किसी भी स्मार्टफोन को लॉन्ग समय तक चलाने के लिए एक पॉवरफुल बैटरी का होना बहुत जरूरी होता है जिसमे 5000mAh की क्षमता की बैटरी मिलेगी जो की नॉन रिमूवेबल है और चार्जिंग की बात करे तो 120 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग मिलेगा जो की 19 मिनट मे फ़ोन को फुल चार्ज कर देगा जो इस फ़ोन को बेहतरीन बनाता है |

poco f6 pro processor :

किसी भी स्मार्टफोन को स्मूथली चलाने के लिए एक फ़ास्ट प्रोसेसर का होना बहुत जरूरी है ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसमे आपको 3.19 Ghz पर चलने वाला एक सिंगल कोर (cortex X2), 2.8GhZ पर चलने वाला (Cortex A715 और Corex A710 ) और 2Ghz पर चलने वाले तीन try core (Cortex A510) मिलेगा ये सब प्रोसेसर मिलकर इन फ़ोन को स्मार्ट बनाता है

poco f6 pro 5g price in india :

पोको कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को मार्केट में 45990 रुपए में फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल है जिसे आप जाकर खरीद सकते हैं इस फोन को कंपनी ने 23 may को लांच किया था यह एक शानदार फोन है से आप जरूर ले सकते हैं

Also Read : धमाकेदार OnePlus Pad 2 इंडिया में 16 जुलाई होगा लांच जानिए स्पेसिफिकेशन

Leave a Comment