Oppo Reno10 Pro Plus एक शानदार स्मार्टफोन है जिसमे आपको 100 watt का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा और साथ 4700mAh की बैटरी जो इस फ़ोन को धांसू बनती है 6.74 इंच का लम्बी डिस्प्ले मिलती है
Oppo Reno10 Pro Plus Display
अगर आप लम्बी स्क्रीन की तलाश में है तो आपके लिए एक अच्छा फ़ोन Oppo Reno10 Pro Plus होगा क्योकि इसके डिस्प्ले की बात करे तो 6.74 इंच की डिसप्ले मिलेगी और साथ में 1240 x 2772 का रेसोलुशन मिलेगा और HDR+ तकनीक मिलेगी और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा और साथ में आपको अमोलेड स्क्रीन मिलेगी जो आपको बहुत सारे रंग प्रदान करती है
Oppo Reno10 Pro Plus Camera
इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन कैमरा मिलेगा अगर बैक कैमरा की बात करे तो मुख्य तीन कैमरा मिलेगा 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा मिलेगा जो आपका कम लाइट में भी अच्छे से फोटो कैप्चर कर लेगा और 64 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलेगा जो दूर की इमेज को बहुत अच्छे से ले सकता है और 8 मेगापिक्सेल का ultra wide angle का कैमरा मिलेगा और साथ में आप वीडियो रिकॉर्डिंग 4k में कर सकते है अगर सेल्फी कैमरा की बात करे तो 32 मेगापिक्सेल का मिलेगा
Oppo Reno10 Pro Plus Ram and Rom
किसी भी Oppo Reno10 Pro Plus में ज्यादा मीडिया रखने के लिए या स्मूथली गेम खेलने के लिए एक अच्छा Ram और Rom का होना बहुत जरुरी होता है कंपनी ने इस स्मार्टफोन में आपको ३ वैरिएंट दे रही है जिसमे 12/256 और 16/256, 16/512 मिल रहा है
Oppo Reno10 Pro Plus Battery and Charging
Pubg गेम खेलने के लिए एक अच्छा बैटरी का होना बहुत जरुरी होता है इसमे आपको 4700mAh की बैटरी मिलेगी लिथियम का जो की नॉन रिमूवेबल होगी अगर चार्जर की बात करे तो 100 वाट का मिलेगा जो की आपके इस स्मार्टफोन को 30 मिनट में चार्ज कर देगा और इसमें रिवर्स वायर्ड चार्ज भी मिलेगा
Oppo Reno10 Pro Plus Processor
इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर बहुत ही अच्छा है इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो एंड्राइड १४ मिलेगा और चिपसेट आपको Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 मिलेगा और आपको ओक्टा कोर मिलेगा जो इस स्मार्टफोन को स्मूथली और फ़ास्ट चलने में हेल्प करेगी
Oppo Reno10 Pro Plus Price in India
अगर इस स्मार्टफोन के प्राइस की बात करे तो उसमे देखने को अंतर मिल सकता है ओप्पो रनो10 प्रो प्लस की प्राइस की बात करे तो इंडिया में आपको 28990 से लेकर 37999 तक देखने को मिल सकता है ये आपके रैम और रोम पर निर्भर करता है की आप कितने वाला सेलेक्ट करते है
Also Read Realme 11 Pro 5G में आया 100MP का कैमरा वाला Best स्मार्टफोन साथ में 67W का चार्जर