टेक की दुनिया में एक अलग पहचान बना चुकी मोटरोला 2024 आज अपना एक नया स्मार्टफोन Motorola Edge 50 लांच करेगी जो दुनिया का सबसे पतला मिलिट्री ग्रेड स्मार्टफोन होगा इस फ़ोन बहुत सारे आपको बेहतरीन फिचर मिलेंगे
Table of Contents
Also Read : iPhone 16 जैसा लुक Best Redmi12 5G फोन केवल 12,499 में जल्दी ले
दुनिया का सबसे पतला मिलिट्री ग्रेड स्मार्टफोन डिज़ाइंस और कलर
आज 1 अगस्त 2024 में मोटरोला एज 50 लॉन्च होगा जो की तीन कलर में लॉन्च किया जाएगा यह आपको लेदर फिनिश के साथ आ सकता है जो जंगल ग्रीन और पैनटोन पीच फ़ज़ और लेदर साबर फिनिश के साथ कोआला ग्रे शेड में रिलीज़ होगा स्मार्टफोन|
प्रोसेसर और परफॉरमेंस
Qualcomm snapdragon 7 Gen 1 Accelerated edition का प्रोसेसर दिया गया है अगर बात octacore की करें तो CPU (2.5GHz, single core cortex A710+ 2.36GHz Trycore cortex A710 + 1.8Ghz quad के cortex A510) के साथ मिलेगा
Display :
इस स्मार्टफोन की बात करे तो इसमें 17.02 सेंटीमीटर या 6.7 इंच का P-OLED डिस्प्ले मिलेगा, इसमें 1220 × 2712 पिक्सल का (FMD+) Display मिलता है इस फ़ोन में डिस्प्ले HDR 10+ सपोर्ट और 120Hzरिफ्रेश रेट प्रदान करता है
Camera :
इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलेगा और सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और 10 मेगापिक्सल का टेरिटरी कैमरा मिलेगा जिसमें आपको एलईडी फ्लैश और 60 fps वीडियो रिकॉर्डिंग करने की सुविधा मिलती है |
Battery and Charging :
किसी भी स्मार्टफोन को अच्छा बनाने के लिए पावरफुल 5000mAh की बैटरी मिलेगी यह नान रिमूवल बैटरी होती है जिसमें आपको 68 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने को मिलेगा और या वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है |
Ram and Rom :
फोन को स्मूथली चलाने के लिए या हैंग ना करने के लिए अच्छा RAM और ROM का होना बहुत जरूरी होता है, इस मोटरोला में आपको 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है जिससे आप एक्सपेंड नहीं कर सकते हैं |
Network and Connectivity, Price :
अगर सिम की बात करें तो ड्यूल नैनो सिम लगेगा या स्मार्टफोन आपके 2G, 3G, 4G, 5G सपोर्ट करता है इसके अलावा आपके मोबाइल हॉटस्पॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ का भी सपोर्ट मिलेगा | कंपनी में अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इस स्मार्टफोन की प्राइस 27999 रखी है जिसे आप ले सकते हैं
FAQ OF Motorola Edge 50 :
1. मोटरोला एज 50 का लॉन्च कब हुआ है?
- मोटरोला एज 50 का लॉन्च 1 अगस्त 2024 को हुआ है।
2. मोटरोला एज 50 की खासियत क्या है?
- मोटरोला एज 50 दुनिया का सबसे पतला मिलिट्री ग्रेड स्मार्टफोन है। इसमें बेहतरीन डिज़ाइन और फिचर हैं।
3. मोटरोला एज 50 किस-किस रंग में उपलब्ध होगा?
- यह स्मार्टफोन तीन रंगों में उपलब्ध होगा:
- जंगल ग्रीन (Leather Finish)
- पैनटोन पीच फज़ (Leather Finish)
- कोआला ग्रे (Leather Suede Finish)
4. इस स्मार्टफोन में कौन सा प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है?
- मोटरोला एज 50 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Accelerated Edition प्रोसेसर है। इसमें ऑक्टाकोर CPU है:
- 2.5 GHz (सिंगल कोर Cortex A710)
- 2.36 GHz (ट्राईकोर Cortex A710)
- 1.8 GHz (क्वाडकोर Cortex A510)
5. मोटरोला एज 50 की डिस्प्ले के बारे में जानकारी दें।
- मोटरोला एज 50 में 6.7 इंच का P-OLED डिस्प्ले है।
- रिज़ॉल्यूशन: 1220 × 2712 पिक्सल (FHD+)
- HDR 10+ सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट है।